सिर की गंदगी और डैंड्रफ मिटाने के लिए लगाएं ये 3 Scalp Scrub, जानें बनाने का तरीका

Homemade Scalp Scrub: स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल करने से सिर में जमी गंदगी अच्छे से साफ हो जाती है। आइये जानें बनाने का तरीका। 

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Aug 04, 2023 08:00 IST
सिर की गंदगी और डैंड्रफ मिटाने के लिए लगाएं ये 3 Scalp Scrub, जानें बनाने का तरीका

Onlymyhealth Tamil

How To Make Scalp Scrub At Home: बढ़ता प्रदूषण और धूल-मिट्टी का असर बालों पर भी पड़ता है। इसके कारण बाल बेजान और रूखे नजर आने लगते हैं। बालों को सही देखभाल न मिलने पर गंदगी स्कैल्प में जमने लगती है। इसके कारण डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या होने लगती है। इन समस्याओं के लिए स्कैल्प को साफ और हाइड्रेट करने की जरूरत होती है। आप चाहे तो इसके लिए होममेड स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये स्कैल्प की गहराई से सफाई करने और खुजली की समस्या से राहत देने में मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर स्कैल्प स्क्रब बनाने का तरीका। 

scalp scrub

घर पर बनाएं ये 3 स्कैल्प स्क्रब- How To Make Scalp Scrub At Home

नारियल तेल और शहद का स्क्रब

सामग्री

  • नारियल तेल- 2 चम्मच
  • शहद- 2 चम्मच
  • चीनी- 3 चम्मच (पीसी हुई) 
  • पेपरमिंट ऑयल- 4 से 5 बूंद
  • टी ट्री ऑयल- 2 से 3 बूंद 

बनाने की विधि

बाउल में 2 चम्मच नारियल तेल और 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इसमें 3 चम्मच पीसी हुई चीनी मिलाएं और मिक्सचर तैयार करें। आखिर में पेपरमिंट ऑयल और टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालें और स्क्रब तैयार करें। अगर स्क्रब ज्यादा ड्राई है, तो इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं और गाढा स्क्रब तैयार करें। स्कैल्प को गीला करें और हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें। इसे सिर पर 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद शैंपू कर लें। नारियल तेल और शहद स्कैल्प में नमी बनाए रखेंगे जिससे डैंड्रफ की समस्या कम होगी। पेपरमिंट ऑयल और टी ट्री ऑयल स्कैल्प का इंफेक्शन कम करने में फायदेमंद माने जाने हैं। 

इसे भी पढ़े- डैंड्रफ और खुजली से परेशान हैं, तो इस्तेमाल करें ये 3 DIY स्कैल्प स्क्रब

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी स्क्रब

सामग्री

  • एलोवेरा- आधी कटोरी
  • मुल्तानी मिट्टी- 3 चम्मच
  • चीनी पाउडर- 2 चम्मच
  • गुलाब जल- जरूरत अनुसार

बनाने का की विधि

डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या के लिए यह सबसे बेहतरीन स्क्रब है। इसे तैयार करने के लिए आधी कटोरी फ्रेश एलोवेरा लीजिए। इसमें 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच पीसी हुई चीनी मिलाएं। मिक्सचर तैयार करने के लिए जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाएं और स्क्रब तैयार करें। इसे 3 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें और 10 मिनट बाद शैंपू और कंडीशनर से बाल धो लें। मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प की गहराई से सफाई करने में असरदार होती है। एलोवेरा जेल से स्कैल्प में नमी बनी रहती है और इंफेक्शन की समस्या भी कम होती है। 

इसे भी पढ़े- हेयर ग्रोथ के लिए स्‍कैल्‍प पर लगाएं एलोवेरा स्‍क्रब, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

ओटमील और ब्राउन शुगर स्क्रब

सामग्री

  • ओटमील- 2 चम्मच
  • हेयर कंडीशन- 2 चम्मच
  • जोजोबा ऑयल- 4 से 5 बूंदे
  • ब्राउन शुगर- 2 चम्मच

बनाने की विधि

स्कैल्प की खुजली कम करने के लिए ओटमील का स्क्रब एक बेहतर समाधान हो सकता है। इसे तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच पीसा हुआ ओट्स लीजिए। अब इसमें 4 से 5 बूंदे जोजोबा ऑयल और 2 चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं। मिक्सचर को तैयार करने के लिए थोड़ा दही मिला सकते हैं। इस स्क्रब को स्कैल्प में मसाज करें और 10 मिनट बाद शैंपू कर लें। 

अगर आपको इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 

 
Disclaimer