Doctor Verified

IVF Treatment कराने से पहले अपनी हेल्थ हिस्ट्री डिस्कस कराना क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें

अगर आईवीएफ ट्रीटमेंट करवा रहे कपल की मेडिकल हिस्ट्री डॉक्टर के पास हो, तो इसके फेलियर के रिस्क कम हो सकते हैं।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Jul 25, 2023 17:20 IST
IVF Treatment कराने से पहले अपनी हेल्थ हिस्ट्री डिस्कस कराना क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें

Onlymyhealth Tamil

Importance Of History Checking During IVF Treatment In Hindi: आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है ताकि यह प्रक्रिया सहजता से पूरी हो सके। इसके लिए, महिलाएं अपनी लाइफस्टाइल, डाइट और डॉक्टर द्वारा दी गई सभी सलाहों को मानती हैं। यहां तक कि अपनी स्लीपिंग पैटर्न का भी काफी ध्यान रखती हैं। क्या आप जानते हैं कि इसी तरह महिलाओं को ट्रीटमेंट के दौरान अपनी मेडिकल हिस्ट्री का भी पता होना चाहिए। मेडिकल हिस्ट्री जानकर, महिला का तरह से उपचार किया जा सकता है और भी कई तरह की मदद मिल सकती है। इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

ट्रीटमेंट प्लान सही तरह से किया जा सकता है

helps in treatments planning

हर महिला के पास आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाने की अलग-अलग वजह हो सकती है। इसलिए, अगर ट्रीटमेंट के दौरान यह पता चल जाए कि महिला को पहले कभी किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, तो इसके डॉक्टर्स उसी के अनुसार ट्रीटमेंट को प्लान करते हैं। इसके अलावा, मेडिकल हिस्ट्री जानने के बाद डॉक्टर जरूरी फैसले समय पर ले सकते हैं और किसी तरह के बदलाव करवाने हों, तो उस संबंध में भी महिला को पहले से जानकारी दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 4 समस्याओं के कारण नहीं कर पा रही हैं कंसीव, तो ले सकती हैं आईवीएफ की मदद

किसी छिपी बीमारी का पता चल सकता है

helps in diagnosis

एंडियामेट्रियोसिस और पीसीओएस कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जो महिलाओं को गर्भधारण करने में बाधा डाल सकती है। अगर इस तरह की बीमारी का समय पर पता न चले, तो आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान अड़चनें भी आ सकती हैं। यही नहीं, अगर पुरुष इनफर्टिलिटी का शिकार है, तो भी बेहद जरूरी है कि डॉक्टर्स को इस संबंध में पूरी जानकारी हो। ऐसी स्थिति में, डॉक्टर वजह जानकर सही इलाज कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: एक महिला कितनी बार करवा सकती है IVF? जानें क्या कहती हैं डॉक्टर

रिस्क का पहले से ही पता चल जाता है

helps to know the risks

आईवीएफ ट्रीटमेंट दौरान कपल की मेडिकल हिस्ट्री जानना सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं है कि ट्रीटमेंट के दौरान आने वाली अड़चनों और बाधाओं का पता चल सके। इसके साथ ही, मेडिकल हिस्ट्री की वजह से रिस्क का भी पता लगाया जा सकता है। असल में, कुछ बीमारियां खराब लाइफस्टाइल की वजह से होती है। अगर ट्रीटमेंट शुरू करने से पहले उनका पता चल जाए, तो ट्रीटमेंट के दौरान किसी भी तरह के रिस्क को कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने के दौरान बढ़ सकता है इन 5 समस्याओं का जोखिम, जरूर बरतें सावधानी

कपल की मेंटल स्ट्रेंथ का पता चलता है

आईवीएफ ट्रीटमेंट सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक परेशानियां भी देता है। इस दौरान ट्रीटमेंट करवा रहे कपल्स को कई चक्कर अस्पतालों के काटने पड़ते हैं। अगर ट्रीटमेंट से पहले यह पता चल सके कि कपल साइकोलॉजिकली आने वाली परेशानियों को झेल सकता है, तो ऐसे लोगों का ट्रीटमेंट डॉक्टर्स के लिए मुश्किलें कम कर देता है। इसके अलावा, अगर कोई कपल दूसरी या तीसरी बार आईवीएफ ट्रीटमेंट करवा रहा है या किसी का पहले मिसकैरेज हो चुका है, तो उनकी मेंटल स्ट्रेंथ के बारे में जान लेना डॉक्टर के लिए और भी जरूरी हो जाता है।

सफलता दर बढ़ जाती है

आईवीएफ ट्रीटमेंट से आज तक लाखों-करोड़ों कपल्स पेरेंट बन चुके हैं। इसके बावजूद, यह आईवीएफ ट्रीटमेंट के फेलियर का रिस्क हर कपल के साथ रहता है। वहीं, अगर कपल पहले से ही अपनी मेडिकल हिस्ट्री को लेकर क्लियर रहे और डॉक्टर के पास कपल के स्वास्थ्य से संबंधित पूरा डाटा रहे, तो इससे आईवीएफ ट्रीटमेंट की सफलता दर बढ़ जाती है।

image credit: freepik

Disclaimer