बालों पर लगाएं लौंग से बना यह हेयर मास्क, लंबे और काले बनेंगे बाल

बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं लौंग के हेयर मास्क के फायदे। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Jun 02, 2023 15:13 IST
बालों पर लगाएं लौंग से बना यह हेयर मास्क, लंबे और काले बनेंगे बाल

Onlymyhealth Tamil

Benefits Of Clove Hair Mask : पोषण की कमी के कारण बाल तेजी से खराब होने लगते हैं। इसके साथ ही, धूप में पसीने के कारण बालों की रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। जिसकी वजह से बालों को ऑक्सीजन नहीं मिलती है और बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं। बालों की जड़े कमजोर होने से बाल समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। साथ ही वह तेजी से कम होने लगते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। लौंग में विटामिन सी और विटामिन के जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसके अलावा, इसमें कैल्शियम , पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं। लौंग में पाए जानें वाला यूजेनॉल सिर की स्कैल्प को संक्रमण से मुक्त करने में सहायक होता है। इसके मास्क से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके अलावा बालों समय से पहले सफेद नहीं होते हैं और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। इस लेख में आगे जानते हैं लौंग के हेयर मास्क से बालों को काला करने और ग्रोथ बढ़ाने के उपाय।

लौंग के हेयर मास्क से बालों को मिलते हैं फायदे | Clove Mask To Improve hair colour and hair growth in hindi

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद

यदि आप मजबूत, घने बाल चाहते हैं, तो लौंग के मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। लौंग में पाए जाने वाले यूजेनॉल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है और रोम छिद्रों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में सहायक होता है। इससे बालों की जड़ों तक पोषण मिलता है और बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं। साथ ही, बाल पहले की अपेक्षा घने होने लगते हैं।

clove hair mask for grey hair

बालों को बनाएं ब्लैक

लौंग के नैचुरल कलर बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं। साथ ही, आपके बालों को लंबे समय तक काला बनाने में सहायक होते हैं। इसको आप मेंहदी के साथ उपयोग कर बालों को प्राकृतिक रूप से लंबे समय तक नैचुरली ब्लैक बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : दही और एवोकाडो के हेयर मास्क से बालों की डेंसिटी कैसे बढ़ाएं? जानें इस्तेमाल का तरीका

लौंग का हेयर मास्क कैसे बनाएं - How To Make Clove Mask For Hair Growth In Hindi

करी पत्ते और लौंग का हेयर मास्क

बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप करी पत्ते और लौंग का हेयर मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आप करीब 20 से 30 करी पत्तों को ले लें। इन्हें धोकर पेस्ट बना लेंं। इसमें करीब दो से चार लौंग को पीसकर मिक्स कर लें। आपका हेयर मास्क तैयार हैं। इस मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब मास्क हल्का सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपके बालों की ग्रोथ बेहतर हो जाएगी।

मेहंदी, एलोवेरा और लौंग से बालों को करें काला 

बालों को नैचुरली ब्लैक बनाने के लिए आप दो चम्मच मेहंदी में करीब एक चम्मच एलोवेरा जेल और ऊपर से दो लौंग को पीसकर मिला लें। इस पेस्ट को आप बालों की जड़ों पर लगाएं। इसके बाद बचे हुए पेस्ट को बालों पर लगा लें। इसे 30 मिनट से 45 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। जब पेस्ट सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : बार-बार स्क्रबिंग करने से ज्यादा खुल गए हैं पोर्स, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

आपको बालों पर असर कुछ ही दिनों में लगेगा। इस उपाय को आप सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बालों में कालापन आता है और ग्रोथ बेहतर होती है।

Disclaimer